लक्ष्मी नारायण व राधा कृष्ण की प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

By SHUBHASH BAIDYA | May 26, 2025 9:39 PM
feature

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के बहोरना गांव स्थित पौराणिक ठाकुरबाड़ी में लक्ष्मी नारायण, राधा कृष्ण व राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. ठाकुरबाड़ी परिसर से घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकली यह शोभा यात्रा बाहोरन, पपरेबा, शक्ति घाट, खास ढोला होते हुए विश्वकर्मा ओला भूतनाथ मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में 351 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया. भूतनाथ मंदिर में बैंसी गुरुधाम के विद्वान पंडितो के मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा किया गया. जिसके बाद शोभा यात्रा विश्वकर्मा टोला खेसर बाजार, मुख्य सड़क खेसर-तारापुर जलानिपथ होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाये गये. शोभा यात्रा को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने बताय कि 1954 में इस ठाकुरबाड़ी में मूर्ति की स्थापना एवं मंदिर की स्थापना हुई थी, जो जर्जर हो गयी थी. ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. स्थानीय ग्रामीण स्वतंत्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, चंद्र मोहन सिंह, दिवाकर सिंह, जवाहर सिंह, विवेकानंद सिंह, रामविलास सिंह, रणवीर सिंह, राजीव सिंह, रामनंदन सिंह प्रकाश सिंह व शेखर सिंह आदि ने बताया कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 28 मर्ई को होगी. जबकि मंगलवार को सभी प्रतिमाओं का ग्रामीण ब्राह्मण कार्य कराया जायेगा. देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भक्ति जागरण व भंडारा का भी आयोजन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version