-शोभा यात्र में शामिल होने को लेकर घर-घर दिया जा रहा आमंत्रण प्रतिनिधि, कटोरिया. हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर आगामी 4 अप्रैल शुक्रवार को कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दादी बगीचा के निकट से भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें कटोरिया, कठौन, राधानगर, घोरमारा, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, मुड़ियारी मोड़ आदि गांवों व टोलों के सैकड़ों युवा बाइक के साथ शामिल रहेंगे. भव्य शोभा-यात्रा कटोरिया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी गांव, मुहल्लों व टोलों से होकर गुजरेगी. उक्त आयोजन की सफलता को लेकर युवाओं की टोली द्वारा घर-घर घूमकर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही घरों की छतों पर टांगने के लिए भगवा रंग का महावीरी पताका भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, वार्ड पार्षद उदय कुमार गुप्ता, सन्नी चौधरी, संतोष केशरी, सूरज गुप्ता, सोनू वर्णवाल, निर्मल पांडेय, राजीव केशरी, कुंदन वर्णवाल, गुरूशरण वर्णवाल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें