कटोरिया में कल निकलेगी भव्य शोभा-यात्रा, तैयारियां पूरी

हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर आगामी 4 अप्रैल शुक्रवार को कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दादी बगीचा के निकट से भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 2, 2025 11:26 PM
feature

-शोभा यात्र में शामिल होने को लेकर घर-घर दिया जा रहा आमंत्रण प्रतिनिधि, कटोरिया. हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर आगामी 4 अप्रैल शुक्रवार को कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दादी बगीचा के निकट से भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें कटोरिया, कठौन, राधानगर, घोरमारा, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, मुड़ियारी मोड़ आदि गांवों व टोलों के सैकड़ों युवा बाइक के साथ शामिल रहेंगे. भव्य शोभा-यात्रा कटोरिया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी गांव, मुहल्लों व टोलों से होकर गुजरेगी. उक्त आयोजन की सफलता को लेकर युवाओं की टोली द्वारा घर-घर घूमकर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही घरों की छतों पर टांगने के लिए भगवा रंग का महावीरी पताका भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, वार्ड पार्षद उदय कुमार गुप्ता, सन्नी चौधरी, संतोष केशरी, सूरज गुप्ता, सोनू वर्णवाल, निर्मल पांडेय, राजीव केशरी, कुंदन वर्णवाल, गुरूशरण वर्णवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version