धोरैया. प्रखंड क़े लौगाय पंचायत क़े बेली गांव में दिवार में पानी डालने क़े दौरान सीढ़ी से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गुलाबी राय का 30 वर्षीय पुत्र अंजल राय बताया जाता है. जानकारी क़े अनुसार अंजल को पीएम आवास योजना का लाभ मिला था. जहां आवास निर्माण क़े दौरान शनिवार को लिंटन का कार्य पूर्ण होने पर रविवार की शाम बांस की सीढ़ी लगाकर दिवार पर पानी डालने क़े दौरान सीढ़ी क़े टूट जाने से अंजल जमीन पर रखे ईट पर गिर गया. ईट पर गिरने से उसके मुंह एवं सर में काफ़ी गंभीर चोट आयी. आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों क़े द्वारा उसे धोरैया अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ मनेष कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अंजल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव के लोग भी सदमे में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें