बांका. सदर थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में खेत से बांस उखाड़ने के विवाद में उक्त गांव निवासी फुलेश्वर कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद युवक का हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी 24 वर्षीय फुलेश्वर कुमार व मां टिकनी देवी के साथ खेत गया था. जहां गांव के ही आशीष यादव से बांस को लेकर कहासुनी होने लगा. इसी दौरान आशीष ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें फुलेश्वर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें