रजौन थाना क्षेत्र के केवाड़ी गांव से किया गिरफ्तार पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र से बालू के अवैध कारोबार से जुड़े एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वर्ष 2023 से फरार चल रहे आरोपी पंकज कुमार को रजौन थाना क्षेत्र के केवाड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार, नेवालाल यादव का पुत्र है, जिस पर बाराहाट थाना में अवैध बालू उत्खन्न और परिवहन से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर बाराहाट पुलिस ने घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से उसे गिरफ्तार कर लिया. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को बांका जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें