पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों का शव एक साथ गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

गांगापुर गढ़ेल गांव स्थित हतखां पोखर में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद बांका सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 31, 2025 8:55 PM
feature

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया पंचायत अंतर्गत गांगापुर गढ़ेल गांव स्थित हतखां पोखर में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद बांका सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके बाद शनिवार को एक साथ तीनों का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव गांव पहुंचते ही मृतकों के घरों पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक परिजनों के चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. मौजूद लोगों की भी आंखे नम हो गयीं. मालूम हो कि गत शुक्रवार को बकरी चराने बहियार गये गंगापुर गढ़ैल गांव निवासी हीरालाल दास का 13 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश दास का 14 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी व फंटूश दास का सात वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की हतखां पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी. इस हृदय विदारक घटना ने परिजनों व ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया. घटना के दूसरे दिन भी मृतक के गांव में चूल्हा नहीं जला. परिजनों व ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी घाट में किया.

खुदाई के बाद खतरनाक हो गया है पोखर व बांध, अब तक नौ की जा चुकी है जान

थाना क्षेत्र के विभिन्न पोखरों में डूबकर बच्चों की मौत की घटनाएं लगातार हो रही हैं. यह एक गंभीर चिंता का विषय है. गत शुक्रवार को हतखां पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विगत छह माह पूर्व लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा पोखर की खुदाई की गयी है. खुदाई के दौरान पोखर में कुछ पौरातत्विक अवशेष भी मिला था. कुछ ग्रामीणों ने खुदाई कार्य बंद करने का अनुरोध भी किया था. लेकिन संवेदक रातों रात पोखर की खुदाई कर पौरातत्विक अवशेष को पोखर में दफन कर दिया. खुदाई के बाद पोखर में पानी भर गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पोखर पर ना तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया और ना ही पोखर की बैरिकेडिंग की गयी. बताते चलें कि क्षेत्र में विभाग के द्वारा लगभग दर्जनों पोखरों की खुदाई का कार्य किया गया है, जिस कारण आये दिन पोखर में डूबकर मासूमों व नौजवानों की मौत हो रही है. पूर्व में नगर पंचायत के फुलवासा पोखर में छठ पर्व के दौरान डूबकर दो युवक, चंदसार पोखर में एक युवक, जल्ला पोखर चोरवैय में एक बच्चे, पवई के महादेवा पोखर में एक युवक, जानकीपुर गांव के सतघरा पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी विभाग पोखर की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, जिसके कारण ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभी पोखर व बांध पर चेतावनी बोर्ड लगाने एवं स्थायी रूप से घेराबंदी कराने की मांग की है, ताकि मौतों पर विराम लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version