Home बिहार बांका बज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

बज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

0
बज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कैथा पंचायत अंतर्गत जगतपुर इटहरी गांव के समीप बहियार में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. गांव के बुगो यादव गुरुवार की शाम मवेशी चराने इटहरी बहियार गये थे. तेज बारशि के साथ हुई बज्रपात की चपेट में आने से बह बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उक्त वृद्ध को बेहोशी हालत में ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को दो लड़का व एक लड़की है. सभी की शादी हो चुकी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर घटना को लेकर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, प्रमुख गौतम प्रकाश, समाजसेवी लखन लाल देव, जिप सदस्य दीपांकर विश्वजीत, संजीव देव, विजय यादव, गौरी शंकर यादव, संजय मांझी, राजेश देव, जय प्रकाश देव, अशोक देव आदि ने दुःख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version