प्रतिनिधि, शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के वरसावाद पंचायत के बबुरिया बांध में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी 75 वर्षीय भोला यादव हैं. घटना के बाद ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद शव को बांध से बाहर निकाला. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पर पहुंची शंभुगंज पुलिस ने मृतक भोला यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के झाझा गांव के भोला यादव पेंशन राशि निकासी करने के लिए वारसावाद ग्राहक सेवा केंद्र आये थे. जहां से पैसा निकासी कर वृद्ध भोला यादव लाठी के सहारे अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान फिसल कर बबुरिया बांध के पानी में चले गये. इसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी. खेत में खड़े ग्रामीणों ने उन्हें डूबते देख शोर मचाया. पर जब तक उनको बाहर निकला गया, तब तक उनकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी और फिर घटना की जानकारी शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. बताया गया कि मृतक भोला यादव को एक पुत्र मुक्ति यादव है. वहीं सूचना पर शंभुगंज थाना के अनि सौरभ कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें