-बहन के मृत दामाद का अंतिम दर्शन करने बांका जा रही थी महिला कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ में बुधवार को तेज आंधी व बारिश से बचने को लेकर शरण ढूंढ रही वृद्ध महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. मृतका की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत दर्वेपट्टी गांव निवासी स्व दुखी राउत की 72वर्षीया पत्नी सूआ देवी के रूप में हुई है. मृतका अपने गांव से ननदोई घंटू दर्वे व ननद के साथ मृत बहन दामाद का अंतिम दर्शन करने बांका जा रही थी. दर्वेपट्टी गांव से पैदल कटोरिया बाजार आने के क्रम में जमुआ मोड़ से पहले ही तेज आंधी व बारिश शुरू हो गयी. दौड़ कर शरण ढूंढने के दौरान ही वह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गयी. ट्रक का टायर सिर पर चढ जाने के कारण वृद्ध महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना की सूचना पर कटोरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष पासवान, पुअनि रितेश कुमार सिंह, सअनि उपेंद्र तिवारी, प्रवेश चौधरी आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटना के लेकर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुत्र नरेश दर्वे, अशोक सिंह, रूपलाल दर्वे व पप्पू दर्वे, पुत्रवधू रूपा देवी, भतीज पतोहू रामवती देवी, भतीजा दीपनारायण दर्वे आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सूआ देवी मूल रूप से बड़वासिनी पंचायत के बिजहरा गांव की रहने वाली थी. जो लंबे समय से अपने पुत्रों के साथ दर्वेपट्टी गांव स्थित मायके में ही घर बनाकर रह रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें