भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर मिला अज्ञात शव

भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव के समीप से रजौन पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया

By SHUBHASH BAIDYA | July 28, 2025 10:19 PM
an image

बांका/रजौन. भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव के समीप से रजौन पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. मृतक युवक की उम्र करीब 43 वर्ष आंकी जा रही है. ग्रामीणों ने युवक का शव भागलपुर मंदारहिल रेलखंड के समीप रहने की सूचना सोमवार को रजौन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रजौन थाना के अवर निरीक्षक चिरंजीवी लाल तिरिया व संजय प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया किसी ट्रेन से कटकर घटित होने जैसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि शव के पहचान होने तक शव को बांका सदर अस्पताल परिसर में ही रखा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version