एलएनडी की छात्रा आर्या ने परिचर्चा में भागलपुर प्रमंडल में दर्ज की जीत

नगर पंचायत के बौंसी बाजार स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आर्या ने एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | July 30, 2025 8:32 PM
an image

बौंसी. नगर पंचायत के बौंसी बाजार स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आर्या ने एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है. मालूम हो कि छात्रा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भागलपुर प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दर्ज किया है. छात्रा को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्रिभुवन ने बताया कि बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर परिचर्चा में विद्यालय स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए छात्रा ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान प्राप्त कर बांका जिला सहित भागलपुर प्रमंडल का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में नीति निर्णय की माहिती जिम्मेदारी, महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और विकसित प्रगतिशील बिहार की पहचान, हर समय हर घर तक बिजली सड़क पानी का इंतजाम परिचर्चा विषय पर छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरडीडीई अहसन बीपीओ (स्थापना), बबीता कुमारी बिपीओ (एसएसए) शिवकुमार वर्मा, कार्यक्रम प्रभाग पदाधिकारी और उमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. रमेश साह और रुचि रानी निर्णायक मंडली में अपनी सहभागिता दी. छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय पर प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षिका अनुकृति आनंद, अंजनी कुमारी, शिक्षक गिरधर पासवान, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, अनंत कुमार, बुद्धदेव कुमार, निखिल कुमार, निलेश कुमार के अलावा विद्यालय कर्मी जनार्दन यादव, अंकित आनंद सहित अन्य ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version