बांका में सीओ की गाड़ी पर पथराव हुआ. इस हमले में अंचल अधिकारी बाल-बाल बच गए. खेसर थाना क्षेत्र के घियाही गांव की यह घटना है. जब मंगलवार को सरकारी जमीन की जांच करने के लिए फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे. सीओ पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उनके सरकारी वाहन पर पथराव शुरू हो गया. वाहन का शीशा चकनाचुर हो गया. हालांकि इस घटना में सीओ बाल-बाल बच गये. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीओ की गाड़ी पर पथराव
खेसर थाना क्षेत्र के घियाही गांव में मंगलवार को सरकारी जमीन की जांच करने पहुंचे फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार के सरकारी वाहन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव कर दिया गया. जिससे वाहन का शीशा चकनाचुर हो गया. हालांकि इस घटना में सीओ बाल-बाल बच गये. जबकि चालक को मामूली चोटें लगी है.
ALSO READ: बिहार में प्रेमी के घर रात में आयी प्रेमिका तो पीछे से पहुंचे घरवाले, वहीं पर ऐसी सजा दी कि करना पड़ा रेफर
जान बचाकर भागे सीओ और अन्य कर्मी
आक्रोशित अतिक्रमणकारियों को देखकर सीओ व अन्य कर्मी घटनास्थल पर से किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे. सीओ ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पर गांव के कैलाश यादव, विंदेश्वरी यादव, राजु यादव व विजय यादव के द्वारा दीवार दिया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमित स्थल का निरीक्षण किया गया था.
क्या है पूरा मामला, सीओ ने बताया…
सीओ ने बताया कि फोन के माध्यम से कैलाश यादव को बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने चेतावनी दी गयी थी. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को कार्यालय का काम निपटाने के बाद घियाही गांव वो गए थे. सरकारी जमीन का मुआयना करने वो गये थे. इसी दौरान उक्त अतिक्रमणकारियों व उनके परिजनों एवं गांव की महिलाओं के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए ईंट और पत्थर से हमला कर दिया गया.
थानाध्यक्ष ने कहा- केस दर्ज करके जांच शुरू की गयी
सीओ ने बताया कि पथराव में उनके सरकारी वाहन का शीशा टूट गया और चालक प्रवीण कुमार को चोटें भी इस हमले में लगी है. घटना की सूचना खेसर थाना में दे दी गयी है. थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.