-कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर करिंगवा नदी पुल पर हुई दुर्घटना कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर करिंगवा नदी पुल के समीप अनियंत्रित ऑटो से कुचलकर बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के डोमनागढ़ा गांव निवासी रामवतार हरिजन के 26 वर्षीय पुत्र दीपक हरिजन के रूप में हुई है. उक्त दुर्घटना बुधवार की देर रात्रि घटित हुई है. इधर मृत युवक के परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है. गुरूवार की शाम देवघर से पोस्टमार्टम के बाद जब शव डोमनागढ़ा पहुंचा, तो मृतक के परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी, मां मालती देवी, पिता रामवतार हरिजन, पुत्री लक्ष्मी कुमारी, सरस्वती कुमारी व सृष्टि कुमारी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक की मां मालती देवी ने पुलिस को दिए फर्द बयान मेें बताया है कि बुधवार की रात्रि दीपक हरिजन घर का जरूरी सामान लाने मथुरा मोड़ गया था. वापसी के क्रम में करिंगवा नदी पुल के समीप उसे अनियंत्रित ऑटो (डब्ल्यूबी40पी-0274) से धक्का लग गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा देवर्षि कुमावत ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को नाजुक हालत में सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल देवघर में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मृतक के घर पर मातम छाया हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें