बांका: इस नदी पर बनने जा रहा 170 मीटर लंबा पुल, जानिए किन लोगों को मिलेगी सुविधा

बांका: अमरपुर में चांदन नदी पर वासुदेवपुर-बीरमां को जोड़ने वाले पुल का निर्माण किया जाएगा. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने बताया कि इसके निर्माण में लगभग 200 करोड़ की लागत आएगी.

By Rani | June 16, 2025 4:39 PM
an image

बांका: चांदन नदी में वासुदेवपुर-बीरमां में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण में लगभग दो सौ करोड़ की लागत आएगी. इसकी जानकारी भवन निर्माण मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जयंत राज कुशवाहा ने दी. सर्वेयर आईई विकास सिंह एवं अभियंता की टीम ने पुल निर्माण स्थल का सर्वे भी किया है.

काफी दिनों से थी पुल निर्माण की मांग

बता दें कि पिछले पांच-छह दशकों से वासुदेवपुर-बीरमां के लोगों ने चांदन नदी में पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. मुख्य रूप से नदी किनारे लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. वर्षा के दिनों में बीरमां टापू बन जाता था.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

सर्वेयर टीम के अनुसार चांदन नदी में वासूदेवपुर-बीरमां में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होना है. पुल लगभग 170 मीटर लंबा होगा. सर्वे का काम पूरा हो चुका है और अब जांच रिपोर्ट जमा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संभावना है कि पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कर लिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुल निर्माण का रास्ता साफ

राजद विधायक भूदेव चौधरी ने एक संवाद माध्यम को बताया कि नंदुचक गांव के पास कतरिया नदी पर पुल को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग, पटना के अभियंता प्रमुख ई. निर्मल कुमार ने बांका-2 के कार्यपालक अभियंता को पुल निर्माण स्थल का सर्वे कराकर डीपीआर तैयार करने और तकनीकी अनुमोदन के लिए भेजने का निर्देश दिया है. सहायक अभियंता सनोज कुमार ने सर्वेयर टीम के साथ जाकर पुल का सर्वे किया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election News: गिरिराज सिंह ने लालू को बताया मगरमच्छ, कहा- बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए…

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version