श्यामल सिंह अंडर16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांका ने मुंगेर को किया पराजित

श्यामल सिंह अंडर16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांका ने मुंगेर को किया पराजित

By SHUBHASH BAIDYA | May 18, 2025 10:07 PM
an image

फोटो 18 बौंसी 2. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाते खिलाड़ी. बौंसी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में झाझा में खेले जा रहे श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांका ने मुंगेर को पराजित कर अपना दबदबा कायम किया है. जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे ने बताया कि बांका ने मुंगेर को छह विकेट से पराजित कर दिया है. बारिश की वजह से खराब आउटफील्ड के कारण मैच 25 ओवर का कराया गया था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर ने निर्धारित 25 ओवर में 115 रन सभी विकेट खोकर बनाए. मुंगेर की ओर से वैभव ने 25 ,समर्थ ने 21 और विवेक ने 18 रन बनाने का काम किया. बांका के गेंदबाज दिव्यांशु ने चार विकेट, अमन ने दो विकेट, सोनू और ललन ने एक-एक विकेट टीम के चटका दिये. बांका की टीम ने 22 ओवर में ही चार विकेट होकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. टीम के कप्तान संतोष ने नॉट आउट रहते हुए 32 रन, गौरव ने 25 रन, स्वप्निल ने 17 रन और निशांत ठाकुर ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया. बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिव्यांशु राज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बताया गया कि बांका का अगला मैच आज लखीसराय से होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version