बिहार के बांका में आभूषण कारोबारी को लूटकर चाकू मारा, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

Bihar News: बिहार के बांका जिले में एक आभूषण कारोबारी से लूटपाट करके उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. बाइक सवार अपराधी आभूषण लेकर भाग गए. कारोबारी की हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 24, 2025 1:16 PM
feature

बांका जिला अंतर्गत गोड्डा भागलपुर सड़क मार्ग पर पंजवारा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह लौढिया खुर्द गांव के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने सबलपुर गांव के आभूषण व्यवसायी बाबू लाल साह से लूटपाट किया. इस दौरान कारोबारी के पेट में चाकू मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और सोना-चांदी के जेवर लूटकर बदमाश भाग गए. कारोबारी की हालत गंभीर है.

जख्मी कारोबारी को भागलपुर किया गया रेफर

पुलिस लूट मामले की छानबीन में जुटी है और लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. वहीं घायल दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ALSO READ: बिहार के नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात के सीने में उतारी गोली

रॉंग साइड से आए अपराधी, चाकू मारकर छीन लिए जेवरात

जानकारी के अनुसार, पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी अर्जुन साह के पुत्र बाबूलाल साह का लखपुरा गांव में आभूषण दुकान है. रोज की तरह बाबूलाल साह अपनी स्कूटी से लखपुरा गांव स्थित अपने दुकान जा रहे थे. घर से निकलकर जैसे ही वह लौढिया खुर्द गांव के भयहरण स्थान के पास पहुंचे तो रॉंग साइड से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनके करीब पहुंचे और पेट में चाकू मारकर जख्मी करते हुए सोने और चांदी से बने आभूषण को लूटकर फरार हो गए.

जख्मी कारोबारी JLNMCH भागलपुर रेफर

इस घटना में कितनी रकम के आभूषण की लूटपाट हुई है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी पंजवारा पुलिस को दी. पुलिस ने घायल दुकानदार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में भर्ती कराया. जहां दुकानदार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया. वहीं मामले की जानकारी मिलने बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष बोले…

थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version