Banka News : सुभाष वैद्य, बांका. पर्यटन क्षेत्र के दृष्टिकोण से बांका में असीम संभावनाओं को सच करता हुआ ओढ़नी डैम जल्द ही नयी उपलब्धियों से अलंकृत हो जायेगा. डीएम अंशुल कुमार के अथक प्रयास से डैम के आइलैंड पर 7.22 करोड़ की बड़ी लागत से निर्मित रिसोर्ट आम पर्यटकों के लिए खुल जायेगा. इसके साथ ही ओढ़नी डैम पर्यटन के क्षेत्र में लंबी छलांग लगायेगा. बहरहाल, इस रिसोर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओढ़नी जलाशय पहुंचकर करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से 25-31 अगस्त के बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया गया है. मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही तिथि की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जायेगी. कयास यह भी लगाया जा रहा है अगर अगस्त में किसी कारणवश उद्घाटन टलता है तो सितंबर माह में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. ओढ़नी डैम के आइलैंड पर बना रिसोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. साथ ही कई तरह के निर्माण कार्य जारी हैं. भविष्य में ओढ़नी के सौंदर्य को चार-चांद लगाने के लिए अन्य प्लान भी तैयार किये गये हैं. ज्ञात हो कि पूर्व से यहां मनरेगा पार्क के अतिरिक्त विभिन्न कलर के झंडे लाये गये हैं.सेल्फी प्वाइंट बना है. लाइटिंग आदि की सुविधा दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें