Banka Police को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बना रहे अपराधी का हथियार किया बरामद

Banka Police: बांका पुलिस ने छापेमारी कर 2 देसी मास्केट, एक एयर गन, 3 जिंदा कारतूस और 7 खोखा बरामद किया है. पुलिस में एक बाइक को भी जब्त किया है.

By Paritosh Shahi | December 24, 2024 9:11 PM
an image

Banka Police: बांका जिले के धोरैया और धनकुंड थाना क्षेत्र की सीमा पर पुलिस ने छापेमारी कर 2 देसी मास्केट, एक एयर गन, 3 जिंदा कारतूस और 7 खोखा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के परसा बनियाचक बहियार में कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह इकठ्ठा हुए हैं. सूचना मिलने पर धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी. जिसके बाद एक टीम बनाकर पुलिस ने उक्त स्थल का घेराबंदी कर छापामारी शुरू की. इसी दौरान पुलिस को देख अपराधी भागने लगे.

अपराधियों ने सरकारी पिस्टल छिनने का प्रयास किया

अपराधियों ने धनकुंड थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई और मारपीट करते हुए उनका सरकारी पिस्टल छिनने का भी प्रयास किया. लेकिन अपराधी सफल नहीं हो सके. अपराधी कई छोटे व बड़े अवैध हथियार से लैस थे. पुलिस की दबिश से सभी अपराधी भागने लगे और भागते भागते धौरेया थाना क्षेत्र के जोठा बहियार आ पहुंचे. लेकिन इस बीच धौरेया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. दोनों थानों की पुलिस देखकर सभी अपराधी अपना हथियार फेंक कर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल पर से एक एयर गन, दो देशी पिस्तौल के साथ-साथ तीन जिंदा कारतूस और सात खोखा बरामद किया. घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है.

बांका की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सभी आरोपी फरार

पुलिस ने बताया है कि अपराधी अपने साथ कुछ छोटे हथियार लेकर फरार हो गये. मामले को लेकर धनकुंड थानाध्यक्ष के लिखित आवेदन पर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में खड़ौंधा जोठा पंचायत की मुखिया निभा देवी के पुत्र जितेंद्र भारती उर्फ जीतू, जोठा गांव निवासी डब्लू चौधरी, प्रशांत सिंह, बबलू सिंह, सिट्टु चौधरी, राहुल कुमार, सोनू चौधरी समेत पांच अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उधर घटना की सूचना मिलने पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार समेत बाराहाट, पंजवारा और नवादा थाना के थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने नामजद आरोपियों के घर पर भी छापामारी की. लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये थे. पूरे मामले में एसडीपीओ बौंसी ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: एक ही रात आधा दर्जन जगहों पर चोरी, लाखों रुपये के गहने व नकदी ले गये चोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version