मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पर बीडीओ ने की चर्चा

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में मतदाता विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | July 22, 2025 9:13 PM
an image

बौंसी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में मतदाता विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर पंचायत के ड़ीपीआरसी भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में गहन मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एब्सेंट, शिफ्टेड एवं डेड (ए एस डी) पर विशेष चर्चा की गयी. मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी बीएलओ पर्यवेक्षक,सभी बीएलओ, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों, बूथ लेवल एजेंट सहित अन्य के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी. पदाधिकारी के द्वारा सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों को ए एस ड़ी मतदाताओं के बारे में जानकारी भी दी गई. बताया गया कि ए एसड़ी मतदाताओं की सूची बूथ बार तैयार की जा रही है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसी सूची सभी केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी के पास मौजूद रहेगी. मालूम हो की चुनाव आयोग के निर्देश पर यह सूची तैयार की जा रही है. एएसड़ी सूची में शामिल तीनों श्रेणी के वोटरों की अलग-अलग विवरण होने की बात बतायी गयी. साथ ही मृत मतदाताओं की सूची अलग से बनाई जा रही है, जबकि शिफ्टेड मतदाता अर्थात जो मतदाता यहां के हैं परंतु शादी विवाह के बाद वह अपने ससुराल में रह रही है. वैसे मतदाताओं की सूची भी अलग से बनाई जा रही है. एब्सेंट वोटरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एब्सेंट वोटर की श्रेणी में वैसे मतदाता आते हैं जो नौकरी एवं पढ़ाई अथवा अन्य कार्यक्रम से लगातार बाहर रह रहे हैं.ऐसे मतदाता अगर मतदान करने आते हैं तो वैसे मतदाताओं को दो स्तरीय भौतिक सत्यापन के बाद ही मतदान देने की अनुमति होगी. बताया गया कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार ऐसे मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा. मौके पर सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर राय मशविरा किया गया. इस मौके पर से प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम,बिएलओ पर्यवेक्षक सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साव, पर्यवेक्षक सह मनरेगा पदाधिकारी संजीव कुमार, मास्टर ट्रेनर शिवेंद्र कृष्णा पांडे, मुकेश कुमार, विनोद कुमार पांडे, दीपक कुमार के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version