धोरैया . प्रखंड कार्यालय धोरैया में सोमवार को बीडीओ कार्यालय वेश्म में बीडीओ अरविंद कुमार ने सभी विकास मित्र के साथ बैठक आयोजित की. बीडीओ ने बैठक कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण हेतु पंचायत वार सूची पंचायत से संबंधित विकास मित्र को उपलब्ध करा दिए जाने की बात कही. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन क़े तहत करीब तीन हजार पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन कराने को लेकर बाकी रह गया है. जहां जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन को अगले तीन दिनों क़े अंदर पूर्ण करने का निर्देश बीडीओ ने सभी विकास मित्र को दिया है. इस कार्य में लापरवाही बरसाने वाले विकास मित्र का वेतन कटौती किए जाने के साथ ही कारवाई किये जाने की बात कही है.वहीं बैठक से अनुपस्थित रहने वाले रणगांव, भेलाय, बटसार, सेनचक, करहरिया,अहीरो व सिज्झत बलियास क़े विकास मित्र से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें