Bihar News: बिहार के बांका जिले के रनिया गांव के एक युवक की बारात में शामिल होने के दौरान गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घटना झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड के माल भंडारीडीह गांव में घटी, जहां विवाद का कारण बना बारातियों की अधिक संख्या. मृतक की पहचान 24 वर्षीय मो. तौसिफ के रूप में हुई है, जो बारात में शरीक होने अपने ननिहाल नोनीहाट होते हुए पहुंचा था.
बारातियों की संख्या पर हुआ झगड़ा, फिर हुआ खूनी खेल
शनिवार रात लड़की पक्ष ने अधिक बाराती लाने की बात पर आपत्ति जताई और कहा कि ‘इतनी भीड़ क्यों लाए हो?’ इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू-तू-मैं-मैं हुई, जो कुछ ही देर में लाठी-डंडे और फिर धारदार हथियारों की हिंसा में बदल गई. मो. तौसिफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उसका पेट और हाथ बुरी तरह कट गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बंधक बनाए गए बाराती, दर्द में कराहते रहे घायल
लड़की वालों ने मारपीट के बाद घायल बारातियों मो. काफीर, मो. जफीर और मो. सोनू को भी नहीं बख्शा. उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और किसी को बाहर निकलने तक नहीं दिया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल सका. दूल्हे का विवाह भी जबरन कराया गया और बारातियों को जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस को देर से लगी भनक, तब तक सब कुछ हो चुका था
घटना की सूचना देर से महागामा पुलिस को मिली. पुलिस के पहुंचने के बाद ही बारातियों को छुड़ाया गया और घायलों को गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मो. तौसिफ का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पूरे गांव में मातम का माहौल है और मृतक की मां रुबी बेहोश हो गईं.
Also Read: बिहार का ये जंक्शन बनने जा रहा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, जानें पैसेंजर को मिलेगी क्या-क्या सुविधा