Bihar Tourism: बिहार के इस डैम में टूरिस्टों को मिलेंगी हाई क्लास सुविधाएं, कैफेटेरिया, फाउन्टेन, पार्क के साथ बहुत कुछ

Bihar Tourism: बांका में ओढ़नी डैम के पास टूरिस्टों को कई सुविधाएं मिलेंगी. कैफेटेरिया का निर्माण पूरा हो गया है. इसके साथ ही ओपेन एयर थियेटर, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क और फाउन्टेन समेत कई अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है.

By Preeti Dayal | August 5, 2025 2:23 PM
an image

Bihar Tourism: बांका जिले का ओढ़नी डैम टूरिस्टों को खूब आकर्षित कर रहा है. यहां बिहार टूरिज्म की तरफ से वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसका लुत्फ रोज पर्यटक उठा रहे हैं. इस जगह पर आप नदी और बांध की सुंदरता एक साथ देख सकते हैं. ओढ़नी डैम में मोटरबोट, स्पीड बोट और जेट स्कीइंग से लेकर एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स जैसी व्यवस्था शुरू की गई है. पर्यटन के नजरिए से यह एक बेहतरीन जगह है जहां खाने-पीने की चीजों से लेकर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है.

टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरा

सभी तरह की सुविधाएं होने के कारण ओढ़नी डैम राज्य में एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरा है और हर रोज यहां सैकड़ों लोग, परिवार या फिर दोस्त एक साथ मिलकर इस जगह का भरपूर आनंद उठाते हैं. अब यहां की पर्यटकीय सुविधाओं में और भी बढ़ोत्तरी हो रही है. बांका के ओढ़नी डैम के पास अब पर्यटकों को और भी विशेष सुविधाएं मिलेंगी.

कैफेटेरिया का निर्माण पूरा

पर्यटन विभाग ने यहां सुविधाओं से लैस कैफेटेरिया का निर्माण पूरा कर लिया है. थीम पार्क और पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है. ओढ़नी डैम में कैफेटेरिया का निर्माण कुल 3.45 करोड़ रुपये से कराया गया है. यहां अब तक प्री फैब कैफेटेरिया और स्थल विकास का कार्य पूरा हो गया है. कैफेटेरिया की लीज की प्रक्रिया भी इसी महीने पूरी हो जाएगी, जिसके बाद वहां जाने वाले पर्यटकों को खान-पान की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी.

ये सभी सुविधाएं मिलेंगी…

इसके साथ ही यहां 7.49 करोड़ रुपये की लागत से थीम पार्क, थीम पार्क की बाउंड्री, कनेक्टिंग ब्रिज, ओपेन एयर थियेटर, गजीबो, पार्किंग, फैंसिंग, पार्किंग की बाउंड्री, मल्टीपर्पस ब्लॉक, नवग्रह चिल्ड्रेन पार्क, फाउन्टेन, पोडियम, पेडस्टल, लैंड स्केपिंग, साइनेज और पाथवे का निर्माण किया जा रहा है. ये सभी योजनाएं यहां जल्द ही पूरी हो जाएगी.

मंदार पर्वत पर भी सुविधाओं का विकास

इसके बाद यहां आने वाले पर्यटकों को और भी ज्यादा और विशेष सुविधाएं मिलेंगी. मालूम हो बांका में ही मंदार पर्वत पर कई सुविधाओं का विकास किया गया है. पौराणिक मंदार पर्वत पर जाने के लिए अत्याधुनिक रोप-वे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जिसके कारण टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

Also Read: Tourist Place In Bihar: बिहार के इस जिले में छिपा है अमेरिका के नियाग्रा जैसा वॉटरफॉल, बारिश के दिनों का यही मिलेगा असली मजा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version