फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेसर-तारापुर जलानि पथ पर लोहागढ़ नदी बजरंगबली मंदिर के पास 27 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक पर सवार दूसरा तस्कर मौके पर से भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके पर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बेलहर थाना क्षेत्र के अमहारा गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ विशाल कुमार है. वहीं फरार तस्कर अमहारा गांव का ही पवन कुमार है. दोनों के विरुद्ध थाना में मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें