शंभुगंज में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामचुआ खेल मैदान में सोमवार से दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | July 7, 2025 10:28 PM
feature

शंभुगंज.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामचुआ खेल मैदान में सोमवार से दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न संकुल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता में 800 मीटर, 600 मीटर, 100 मीटर व 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बाल थ्रो, साइकिलिंग सहित अन्य प्रकार का खेल बालक – बालिका के लिये आयोजित किया गया है. खेल का शुभारंभ बीपीआरओ रौनक कुमार झा, सीडीपीओ पुतुल कुमारी एवं एमओ सह प्रभारी बीइओ भुपेंद्र सिंह एवं उच्च विद्यालय कुर्माडीह के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया. वहीं आये हुए पदाधिकारी को शिक्षकों द्वारा गुल दस्ता देकर स्वागत किया गया. प्रभारी बीईओ भुपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि मशाल खेल प्रतियोगिता -2024 शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सरकारी विद्यालयों में किया गया. उन्होंने बताया कि इस खेल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाना हैं. मशाल खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन सोमवार को दौड़, लंबी कूद का आयोजन किया गया. कड़ी धूप व गर्मी में विभिन्न संकुल से राम छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा दिखाई. लंबी कूद में 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में प्रथम स्थान पर कविता कुमारी, द्वितीय स्थान पर मनीषा कुमारी, तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी, बालक में प्रथम स्थान पर आनंद सागर, द्वितीय स्थान पर मणिकांत शर्मा, तृतीय स्थान पर राजेश कुमार, 16 वर्ष आयु वर्ग में बालक में प्रथम स्थान पर प्रशांत दीप, द्वितीय स्थान पर धीरज दास, तृतीय स्थान पर गौरभ कुमार, बालिका में प्रथम स्थान पर निशा कुमारी, द्वितीय स्थान पर मुस्कान कुमारी, तृतीय स्थान पर तारा कुमारी रही. बीईओ भुपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि अन्य खेल प्रतियोगिता मंगलवार को किया जायेगा एवं खेल समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर खेल प्रतियोगिता संचालन में शिक्षक पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार झा, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, दिवाकर कुमार, मनोज कुमार पाठक, पवन कुमार मिश्रा, ब्रजेश कुमार सिंह, नीता कुमारी, कुंदन सिंह, गोतम कुमार सिंह, बीआरसी लेखापाल अशोक कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा सहयोग किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version