पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव पहुंचा गांव, दहाड़ मार रोने लगी पत्नी

थाना क्षेत्र के सहुआ गांव निवासी कैलाश दास का 18 वर्षीय पुत्र रिबन दास की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को भागलपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव पैतृक गांव सहुआ लाया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 25, 2025 7:43 PM
feature

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सहुआ गांव निवासी कैलाश दास का 18 वर्षीय पुत्र रिबन दास की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को भागलपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव पैतृक गांव सहुआ लाया गया. युवक का शव गांव पहुंचते ही मृतक की पत्नी नवविवाहिता सजनी देवी बदहवास हो गयी. पति को खोने के गम में उसके आंसू थम नहीं रहे थे. वह लगातार पति को उठाने की प्रयास कर रही थी. किसी तरह लोगों ने उसे शव से अलग किया. मृतक की पत्नी व मां फूलकुमारी देवी सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयी. मौके पर मृतक के बड़े भाई शिवम कुमार ने बताया कि गत 23 मई की शाम उनका भाई रिबन झारखंड राज्य के गोड्डा जिला से बाइक लेकर अपने घर आ रहा था. तभी बांका शंकर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे रिवन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर अपने भाई को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का युवक था. करीब 10 माह पूर्व रिवन की शादी क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सजनी कुमारी के साथ हुई थी. मृतक तीन भाई व दो बहन में दूसरे नंबर पर था. मृतक की बहन आरती कुमारी व गायत्री कुमारी का विवाह हो चुका है. मृतक का भाई शिवम कुमार एवं शैलेश कुमार घर पर रहकर अपने पिता के कार्यों में हाथ बंटाता है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी सजनी कुमारी के हाथ की मेंहदी का रंग भी नहीं सूखा था, ईश्वर ने उसका सुहाग छीन लिया. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version