अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में शनिवार को खाद्यान्न व्यापारी के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लेने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित व्यापारी कौशलपुर निवासी अकलेश पोद्दार ने बताया कि दो दिन पूर्व उसने गांव के ही राकेश शर्मा से लगभग आठ क्विंटल मक्का की खरीदारी की थी. शनिवार को वह अपनी ऑटो से राकेश के घर मक्का खरीदारी का पैसा देने जा रहा था. इसी क्रम में गांव के चौधरी बाबा स्थान के समीप राकेश शर्मा व धीरज शर्मा ने जबरन उनका रास्ता रोक लिया तथा दो क्विंटल मक्का अतिरिक्त लेने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने जबरन उनके ऑटो की चाभी छीन ली. साथ ही ऑटो की डिक्की में रखा 40 हजार निकाल लिया एवं उनकी ऑटो को रख लिया. उधर राकेश शर्मा ने उनपर लगाये गये आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि वह खाद्यान्न व्यापारी से अपने बकाये पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन व्यापारी पैसा देने में आनाकानी कर रहा था. मामले को लेकर पीड़ित व्यापारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें