शहीद सतीश की पुण्यतिथि पर विशेष समारोह का होगा आयोजन

शहर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल सभागार में शनिवार को चाणक्य परिवार के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | June 21, 2025 8:17 PM
feature

बांका. शहर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल सभागार में शनिवार को चाणक्य परिवार के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें शहीद सतीश चंद्र झा की पुण्यतिथि पर आगामी 11 अगस्त को विशेष समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चाणक्य परिवार के विस्तार, इसके उद्देश्य और संगठन के मजबूती पर चर्चा किया गया. साथ ही जिले के सभी गांव के लोगों को एक सूत्र में जोड़ने एवं उनके सामाजिक व आर्थिक उन्नति को लेकर कार्य नीति तैयार करने पर बल दिया गया. आने वाले दिनों में महासम्मलेन करने पर चर्चा हुई, जिसमें तय किया गया कि 11 अगस्त को शहीद सतीश चंद्र झा की पुण्यतिथि पर जिला के सभी गांव से चाणक्य के न्यूनतम दो प्रतिनिधि उपस्थित हो और इसका आयोजन प्रतिनिधि सम्मेलन के रूप में किया जायेगा. उक्त सम्मेलन में आगे की रणनीति पर कई प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. इसके पहले प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर 15 दिनों के अंदर जिला मुख्यालय में ही प्रमुख सदस्यों के साथ मंत्रणा की जायेगी और कार्यक्रम के अंतिम रूप देने पर विचार किया जायेगा. शहीद के पुण्यतिथि में चाणक्य से जुड़े लब्ध प्रतिष्ठित विभिन्न क्षेत्र के विद्वानों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता परिवार के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा एवं सच्चिदानंत तिवारी ने किया. इस मौके पर चंद्र मोहन पांडेय, हरे कृष्णा पांडेय, बांके बिहारी, जवाहर कुमार झा, जवाहर झा, दिलीप झा, राजीव कुमार तिवारी, चंद्रमौलेश्वर मिश्रा, मनीष कुमार, नरेश झा, गौरव मिश्रा, अजीत तिवारी, आकाश कुमार तिवारी, संकेत झा आदि ने अपने विचार प्रकट किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version