शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह से रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर शाहपुर गांव में उनका बोरिंग प्लांट छीन लिया गया. बताया गया कि रविन्द्र सिंह शाहपुर गांव में पिंटू यादव के खेत में बोरिंग कर बोरिंग प्लांट लेकर लौट रहे थे. रास्ते में शाहपुर गांव के मुकेश यादव, शिवम कुमार यादव सहित चार अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. मांग पूरी नहीं करने पर बोरिंग प्लांट छीन लिया. परमानंदपुर गांव निवासी सरिता देवी, पति रविन्द्र सिंह मंगलवार के साथ थाना पहुंची व शाहपुर गांव मुकेश यादव, शिवम कुमार यादव सहित चार अज्ञात लोगों के विरूद्ध आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. आरोपित मुकेश यादव सहित अन्य ने आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें