अमरपुर. प्रखंड सभागार में विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि बांका, कटोरिया, चांदन व धोरैया आदि प्रखंडों में मतदाता सत्यापन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, लेकिन बेलहर प्रखंड मतदाता सत्यापन कार्य में काफी पीछे चल रहा है. उन्होंने बेलहर प्रखंड के कार्यकर्ताओं से दो दिनों के अंदर मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो बीडीओ या एसडीएम से संपर्क कर परेशानी को साझा कर अविलंब मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण करें. महिला का सत्यापन उनके मायके वालों से कराना है. महिला के फॉर्म के आगे महिला के माता या पिता का इपिक नंबर भरना है. उन्होंने 25 से 30 फिर से नीतीश का नारा देकर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. आगे कहा कि बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए आपसी बैर मिटाकर मिलजुल कर कार्य करना है. ताकि जिले के पांचों विधानसभा सीट एनडीए के खाते में आ सके. इस मौके पर जिला प्रभारी संजय राम, कटोरिया के हृदयकांत मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, आनंद पंजियारा, फुल्लीडुमर के विनोद चंद्रवंशी, बांका के क्रांति कुशवाहा, नीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें