धोरैया. मुहर्रम के पहलाम को लेकर उमड़ने वाली भीड़ की सुविधा के मद्देनजर कुर्मा में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. यहां शाही ईदगाह परिसर में बिहार-झारखंड के दर्जनों अखाड़े का पहलाम दशकों से होते आ रहा है. इस दौरान करीब पचास हजार की भीड़ उमड़ पड़ती है. तैयारी के तहत शुक्रवार को सीओ श्री निवास सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी के सहारे अतिक्रमण हटाने एवं बैरिकेडिंग का कार्य किया गया. इसमें कंट्रोल रूम के निर्माण स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कुछ अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से मिर्चीनी नदी पर बने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कराया गया ताकि पुल पर से कोई नीचे नहीं गिर सके. इसके साथ ही हाट परिसर स्थित मंदिर के समीप भी बैरिकेडिंग कराया गया. मौके पर स्थानीय मुखिया दीनबंधु दीनानाथ, पंचायत समिति सदस्य भोला साह, धनंजय मोदी, गिरीश पासवान आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें