पंजवारा. धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल कुर्मा टोला स्थित भगवती विघ्घीन स्थान के प्रांगण में चल रहे 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. लोग लगातार यज्ञ स्थल पर पहुंचकर परिक्रमा कर रहे हैं और हवन में आहुति दे रहे हैं. इस महायज्ञ का आयोजन अयोध्या धाम के तापसी छावनी पीठाधीश्वर महंत ओम प्रकाश दास जी महाराज की अगुवाई में किया जा रहा है. यज्ञ में वैदिक परंपरा के अनुसार वेदज्ञ आचार्यों की टोली हवन कर्म संपन्न करा रही है. यज्ञ के दौरान रामलीला, प्रवचन और भजन-कीर्तन जैसे विभिन्न भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. महंत ओम प्रकाश दास जी महाराज प्रतिदिन उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण करा रहे हैं. पूरे आयोजन को लेकर रामकोल कुर्मा टोला गांव में खासा उत्साह है. ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महायज्ञ का समापन रविवार को पूर्णाहुति के साथ किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें