बेलहर. थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर साहबगंज मथुरा के पास एक कांवरिया वाहन ने साइकिल चालक को धक्का मार दिया. जिसकी वजह से साइकिल चालक गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से साइकिल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जख्मी साइकिल चालक मथुरा गांव निवासी इंद्रदेव राय अपनी साइकिल लेकर घर से साहबगंज बाजार की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से एक कांवरिया यात्री वाहन ने तेज रफ्तार से उसे धक्का मारते हुए भाग गया. जिसके बाद इंद्रदेव राय साइकिल समेत सड़क के किनारे गिर गया, जो काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने देखा तो उठाकर उसके परिजनों को सूचना दी और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने घर भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें