फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान में गत 24 मई की आधी रात को महिला कंचना देवी की हत्या मामले में पुत्री काजल कुमारी के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शंभुगंज थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी राज रंजन कुमार पिता कमलेश्वरी राणा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कहा है कि उक्त व्यक्ति का वर्षो से मृतका के घर आना जाना होता था. आरोपी के द्वारा एक लाख रुपये मृतका से लिया गया था. जिस राशि की मांग महिला के द्वारा आरोपी से किया जाता था. जिसकी वजह से उक्त आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. उधर थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मृतका से आरोपी के द्वारा एक लाख रुपये लिया गया था. जिस राशि की मांग मृतका के द्वारा की जाती थी. मृतका की पुत्री के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर छापेमारी की गयी. लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि गत 24 मई की आधी रात को अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर तेज धार हथियार से महिला कंचना देवी की हत्या कर दी गयी थी. 25 मई की सुबह जब पुत्री काजल कुमारी अपनी मां के कमरे गयी तो खून से लथपथ वह मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एफएसएल की टीम घटना स्थल् पर पहुंचकर मामले की जांच की थी.
संबंधित खबर
और खबरें