विधानसभा में उठी कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग

विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बताया सभी मापदंडों को पूरा करता है कटोरिया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | March 20, 2025 9:33 PM
feature

विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बताया सभी मापदंडों को पूरा करता है कटोरिया प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है. गुरुवार को कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को बुलंदी के साथ उठाया. इसके साथ ही कहा कि अनुमंडल का दर्जा हासिल करने के लिए कटोरिया प्रखंड सभी मापदंडों व अहर्ताओं को पूरा भी करता है. इसलिए राज्य सरकार को कटोरिया को नवसृजित अनुमंडल का दर्जा देना चाहिए. विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने सदन में कहा कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों से वर्तमान में बांका अनुमंडल की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. इस कारण प्रशासनिक कार्य में आम जनमानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. नवसृजित अनुमंडल कार्यालय के लिए क्षेत्रफल व जनसंख्या के मुताबिक सभी मापदंडों को कटोरिया पूरा करता है. इसलिए सरकार से कटोरिया में अनुमंडल कार्यालय बनाने की मांग करती हूं. बिहार विधानसभा में कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग उठाये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक को साधुवाद दिया है. इसके लिए सतत व ठोस प्रयास करते रहने की जरूरत बतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version