एनएमओपीएस की बैठक में ओल्ड पेंशन योजना लागू करने की मांग

नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एक बैठक मध्य विद्यालय शंभुगंज के प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | May 11, 2025 7:12 PM
an image

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शंभुगंज में रविवार को नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एक बैठक मध्य विद्यालय शंभुगंज के प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एनएमओपीएस बिहार प्रदेश के समन्वयक वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग किशनगंज के शशिकांत शशि, उपाध्यक्ष ब्रजराज चौधरी, अनुमंडल संयोजक राकेश कुमार, पंकज कुमार सेवानिवृत शिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, अशर्फी मंडल सहित अन्य शामिल थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करे अन्यथा विधानसभा चुनाव के पूर्व ही वे लोग एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. संघ के बिहार प्रदेश के समन्वयक शशिकांत शशि ने बताया कि हर राज्यों की सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू कर कर्मियों को लाभ दे रही है, लेकिन बिहार सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है. मौके पर नरेंद्र कुमार सिंह, अशर्फी मंडल, विनोद कुमार सिंह, सुचित प्रताप सिन्हा, विभाष चंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version