धोरैया. प्रखंड अंतर्गत करहरिया पंचायत के मलियाचक गांव में अक्सर जर्जर विद्युत तार के गल कर टूट जाने के कारण ग्रामीणों को निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके कारण ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पेयजल सहित अन्य तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार समस्या को झेल रहे ग्रामीणों ने आखिरकार शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के समीप प्रदर्शन किया. प्रखंड राजद अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद मकसूद, आशीष कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद मंसूर, राजेश यादव, रोहित कुमार, अजय रजक, उदयकांत यादव, अमर यादव, मोहम्मद मजीद, मोहम्मद जमाल, राकेश कुमार आदि ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर जर्जर विद्युत तार कहीं ना कहीं गल कर टूट जाता है. जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. अगर यही स्थिति रही तो किसी दिन कोई बड़ी घटना भी घट सकती है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष द्वारा सूचना दिए जाने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने शीघ्र ही जर्जर विद्युत तार को बदलने का आश्वासन दिया.वहीं प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि अगर शीघ्र तार नहीं बदला गया तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि समस्या का जल्द समाधान कराएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें