हाइवा पलटने की वजह से पोल हुआ क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, बौंसी. बौंसी बाजार स्थित पाठक पुल के समीप स्टेट हाईवे पर हाइवा की टक्कर से क्षतिग्रस्त बिजली खंभे के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने आवेदन देकर गाड़ी संख्या एचआर 74 बी 9713 के विरुद्ध बिजली विभाग की संपत्ति को क्षति पहुंचाने के संबंध में मंगलवार को आवेदन देकर बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. आवेदन में मुख्य सड़क के किनारे लगे बिजली पोल को गिट्टी लोड हाईवा गाड़ी से क्षतिग्रस्त करने की बात कही गयी है. बताया गया कि पोल क्षतिग्रस्त होने से विभाग को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मालूम हो कि 15 जून को पाठक पुल समीप नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर गिट्टी लोड हाइवा पलटने की वजह से सड़क किनारे लगा बिजली विभाग का दो पोल टेढ़ा हो गया और दो पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें