विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
डीएम ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. सरकारी धर्मशाला अबरखा के समीप निर्माणाधीन टेंट सिटी का कार्य भी प्रगति पर है. डीएम ने पर्यटन पदाधिकारी को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही रेन शेल्टर, कैफेटेरिया, मिनी कैफेटेरिया जैसे पर्यटक संरचनाओं में भी बिजली, पंखा, पानी व सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के उपरांत डीएम ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कांवरिया श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं समय पर व बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित सेक्टर में लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा करने व कार्य में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर मौजूद सभी तकनीकी पदाधिकारी से डीएम ने शेष कार्य को 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर पूर्ण करने हेतु कहा. इस मौके पर एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के अलावा जिला व प्रखंड के अन्य सभी अधिकारी व सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है