Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग उन शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. अब बिहार के बांका जिले के 31 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है. विभाग ने इन शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. शिक्षा विभाग ने बीईओ को निर्देश जारी किया है कि इन शिक्षकों के योगदान पर रोक लगाई जाए. बिना विभागीय अनुमति के इनकी सेवा बहाल नहीं की जाए. जारी सूची में कई फर्जी शिक्षक भी शामिल हैं. जब इनके फर्जीवाड़ा उजागर हुआ उसके बाद से ये शिक्षक फरार हो गए हैं. फरार शिक्षकों में कई तो ऐसे हैं जिन्होंने पिछले साल सक्षमता परीक्षा के लिए एक ही टीईटी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी.
संबंधित खबर
और खबरें