भाजपा युवा नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

करंट लगने से विद्युत कर्मी हुआ जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | June 8, 2025 9:41 PM
feature

फोटो 8 बांका 5 इलाजरत भाजपा नेता फुल्लीडुमर. खेसर निवासी सह भाजपा युवा नेता दीपक कुमार उर्फ कुणाल भगत पर शनिवार की रात्रि जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना रात्रि के करीब 9 बजे की बतायी जा रही है. मामले में भाजपा नेता ने खेसर थाना को आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि शनिवार की रात्रि में वे अपने एक मित्र के साथ घर के दरबाजे समीप बैठे थे. इसी क्रम में करीब चार अज्ञात अपराधी आये. और उनपर जानलेवा हमला शुरू कर दिया. सभी अपराधी के पास लोहे का रॉड, लाठी व डंडा था. जबकि एक अपराधी के पास देशी कट्ठा भी था. जिनके द्वारा गोली भी फायर की गयी है. हालांकि इस घटना में वे बाल बाल बच गये. भाजपा नेता ने बताया है कि अपराधी पिस्तौल लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी देकर गये हैं. इस घटना में उनका दाहिना हाथ व पैर में काफी चोंटे हैं. घटना के बाद उन्होंने फुल्लीडुमर पीएचसी में इलाज कराया. जिसके बाद रविवार को थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. साथ ही पुलिस को घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. उधर मामले में खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया है कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version