निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी ने ऋणधारक को बनाया बंधक

शंभुगंज बाजार स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी ने अपने ही एक ऋणधारक को उसकी दुकान पर से जबरन उठाकर बैंक लाया और फिर बैंक में ही चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा.

By RAUSHAN BHAGAT | March 27, 2025 12:21 AM
feature

शंभुगंज. शंभुगंज बाजार स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी ने अपने ही एक ऋणधारक को उसकी दुकान पर से जबरन उठाकर बैंक लाया और फिर बैंक में ही चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इतना ही नहीं उसका मोबाइल तक बैंक कर्मी ने छीन लिया. घटना के बाद पीड़ित पिंटू कुमार दास पिता मुकेश दास किसी तरह भागकर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी बैंक कर्मी नवनीत कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव के पिंटू कुमार दास पिता मुकेश दास मिर्जापुर बाजार में ही दुकान चलाता है, जहां उसने निजी फाइनेंस बैंक से 75000 रुपये ऋण लिया. इसमें प्रत्येक 15 दिन पर 1840 रुपया जमा करता था. इस दौरान 36 हजार से भी ज्यादा रुपया जमा कर चुका था. इसी बीच पैसे की व्यवस्था कर बचे 50 हजार रुपये जमा कर ऋण का सेटलमेंट कर फिर दूसरा ऋण लेने की बात कही. उसने आरोप लगाया कि इसके बाद निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी ने उससे और 10 हजार रुपये की डिमांड की. जब उसने यह राशि देने में असमर्थता जाहिर की तो बैंक के कर्मी मिर्जापुर पहुंचे और पिंटू कुमार दास को दुकान से जबरन उठाकर अपने बैंक शंभुगंज लेते गये. उधर बैंक के सीओ नवनीत कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version