कटोरिया. प्रखंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत लछनाडीह गांव में रविवार को मधुमक्खियों के हमले से एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. लछनाडीह गांव निवासी स्व. जगन्नाथ यादव के 65वर्षीय जख्मी पुत्र सह किसान बाबूलाल यादव को परिजनों ने गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित नदी से वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में ही बाबूलाल यादव पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वे किसी तरह से गिरते-दौड़ते घर पहुंचे. मधुमक्खियों के झुंड ने घर तक भी पीछा किया. फिर पुआल में आग लगाकर धुंआ कर मधुमक्खियों को भगाया गया. गंभीर रूप से जख्मी बाबूलाल यादव को अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें