बेलहर. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दयानंद पंडित उर्फ भवानी पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया है कि अपनी नाबालिग पुत्री को जबरन घर से उठाकर बहियार में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए मामले की जांच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. महिला द्वारा प्राथमिकी में बताया गया है कि 26 मार्च की रात करीब 2 बजे मेरी नाबालिग पुत्री को उक्त व्यक्ति ने जबरन मेरे घर से उठाकर बहियार में ले गया तथा मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर उसे वहीं छोड़ दिया. इसके कुछ देर के बाद मेरी पुत्री रोती हुए घर आई तथा मुझे सारी बात बतायी तब सुबह में जब उक्त व्यक्ति के घर गये तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. मैं पहले ग्राम कचहरी गयी, लेकिन उक्त व्यक्ति ग्राम पंचायत में नहीं आया तथा बोला कि अगर केस करेगी तो मारकर बर्बाद कर देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें