बांका. विश्व हिंदू परिषद उत्तर व दक्षिण बिहार दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए बांका से गुरुवार को पांच बहनें रवाना हुई. इस संबंध में विहिप के मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शहर के अंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी व साक्षी कुमारी वर्ग में शामिल होने के लिए पटना गयी है. इनका आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पटना के माईफिल्ड ग्लोबल स्कूल में आयोजित होगा. इस दौरान उन्हें शौर्य साहस स्वाभिमान देश धर्म एवं सामाज के प्रति निष्ठा का भाव जागृत करने अधर्मियों व विधर्मियों से आत्म रक्षा हेतु सबल बनाया जाता है. इस मौके पर वायुसेना के सेवानृवित अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें