बेलहर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर लुल्हा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पहले पक्ष के सज्जन कुमार ने गांव के ही प्रवेश यादव, गोरेलाल यादव, पप्पू यादव, गोविंद यादव, नवल किशोर यादव, ओमकार यादव, मोहित कुमार के विरुद्ध गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि मैं अपने कांवरिया पथ की जमीन पर शिविर लगाने के लिए टेंट लगा रहा था. इसी क्रम में उक्त लोग आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के नवल किशोर यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, सज्जन कुमार यादव, प्रीति देवी, दुलारी देवी, नंदकिशोर यादव, सुभद्रा देवी के विरुद्ध गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त व्यक्ति मेरे जमीन पर जबरदस्ती टेंट लगा रहा था. जब मना किया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें