-रेलवे स्टेशन से घर लौटने के दौरान हाइस्कूल के निकट हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर हाइस्कूल के निकट मंगलवार की दोपहर एक टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में टोटो पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य जख्मी हो गए. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा राकेश रौशन द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में कटोरिया बाजार के सुईया रोड निवासी प्रेम राउत की पत्नी आशा देवी (74वर्ष), पुत्री मीरा देवी (50वर्ष), पुत्र रवि राउत (45वर्ष) व पुत्रवधू कुमकुम देवी (42वर्ष) शामिल हैं. सभी लोग दुर्गापुर से आशा देवी का इलाज कराकर घर लौट रहे थे. ट्रेन से कटोरिया स्टेशन पर उतरने के बाद सभी लोग टोटो द्वारा घर आ रहे थे. तभी हाइस्कूल व एसएफसी गोदाम के बीच पीसीसी में घुस रहे एक ट्रैक्टर से बचने के क्रम में टोटो असंतुलित होकर पलट गयी. जिससे चारों लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पर परिवार के कई सदस्य अस्पताल पहुंचे. स्कॉर्पिओ की टक्कर से बाइक सवार सहोदर भाई हुए घायल कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर तरपतिया गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित स्कॉर्पिओ की टक्कर से बाइक सवार दो सहोदर भाई जख्मी हो गए. दुर्घटना में बेलहर थाना क्षेत्र के चतराहन गांव निवासी मनोज पंडित का पुत्र अरूण पंडित व वरूण पंडित घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी भाईयों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें