कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर बहदिया मोड़ के समीप मंगलवार को यात्रियों से भरी एक टोटो असंतुलित होकर पलट गयी. दुर्घटना में एक परिवार की चार महिलाएं जख्मी हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दुर्घटना में जख्मी सभी लोग बांका थाना क्षेत्र के धावाटांड गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर टोटो द्वारा राधानगर बाजार के बगल स्थित राजासारे गांव लौट रहे थे. बहदिया मोड़ पर सड़क किनारे स्थित गीली मिट्टी में असंतुलित होने के कारण टोटो पलटी. घायलों में राजासारे गांव निवासी असलम अंसारी की 40 वर्षीया पत्नी अफरीन खातून, उसकी 14 वर्षीया पुत्री तरन्नुम खातून, सलीम अंसारी की 42 वर्षीया पत्नी रेखा बीबी व स्व अजगर अंसारी की 85 वर्षीया पत्नी वसीरन बीबी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें