मेला मंच पर पड़ाव संघ का भव्य गंगा महाआरती

कहलगांव से गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ में जल अर्पण के लिए निकला पड़ाव संघ का ऐतिहासिक जत्था शुक्रवार को बौंसी के मेला मैदान पर विश्राम किया.

By SHUBHASH BAIDYA | July 18, 2025 10:04 PM
an image

बौंसी. कहलगांव से गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ में जल अर्पण के लिए निकला पड़ाव संघ का ऐतिहासिक जत्था शुक्रवार को बौंसी के मेला मैदान पर विश्राम किया. कांवरियों की अपार भीड़ को देखते हुए यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. मालूम हो कि कहलगांव पड़ाव संघ की ऐतिहासिक 113वीं कांवर यात्रा बुधवार को कहलगांव के किला दुर्गा स्थान से धूमधाम से निकाली गयी है. ऐतिहासिक मंदार मेला का मैदान हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा. कांवड़ यात्रा में करीब 3000 से अधिक कांवरिया शामिल हैं. पड़ाव संघ के अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने बताया कि इस यात्रा में करीब तीन हजार कांवरिया शामिल हैं. इस यात्रा में शामिल 56 फीट का भव्य कांवर आकर्षण का केंद्र रहा. कांवर में 10 पीतल के बड़े-बड़े कलश में गंगा जल भरा है, जबकि कहलगांव विषहरी स्थान के शिव भक्तों की टोली 40 फीट का कांवर लेकर पड़ाव संघ के साथ चल रहे हैं. ऐतिहासिक मेला मैदान के महोत्सव मंच पर भव्य गंगा महाआरती आयोजन किया गया. बनारस से आए पंडित प्यारेलाल शुक्ला की टीम के द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से कपूर आरती, गुग्गल आरती सहित अन्य आरतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. भारी संख्या मे श्रद्धालु इस महा आरती में शामिल हुए. कांवरियों के मनोरंजन के लिए गीत, संगीत और भजनों की प्रस्तुति में भजन मंडली बिहार के विभिन्न जिलों से जीतू जाॅन, शुभम भास्कर, स्नेहा सरगम, आरोही झा, रिया सोनी, आदित्य रंजन लक्खा, मनोज माही, सचिन राज के भजनों ने कांवरियों की थकान को दूर करने का किया. मालूम हो की दूसरी सोमवारी को बासुकीनाथ में जलार्पण किया जायेगा. इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, बौसी नगर अध्यक्ष कोमल भारती,पूर्व प्रमुख कल्पना भारती, वयावसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, पड़ाव संघ के इंजिनियर शुभानंद मुकेश, सचिव गौतम चौधरी, दिलीप भगत, मदन आर्य लट्टू शर्मा सचिन गुप्ता, पवन चौधरी, बौसी नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार, वार्ड पार्षद अजय साह, श्रीकांत यादव, स्थानीय मनीष अग्रवाल, बिनोद पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version