– आंधी-तूफान की वजह से कई जगह पेड़ और उसकी डाली टूट कर गिरी बांकाः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरुप ही बुधवार को मौसम ने करवट ली. दोपहर में तीखी धूप के बावजूद शाम चार बजते ही आसमान पर घने बादल छाने लगे. धीरे-धीरे हवा भी अपनी गति पकड़ने लगी और देखते-देखते अचानक बारिश शुरु हो गयी. करीब साढ़े चार बजे से शहरी और आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बारिश होनेे लगी. पांच बजे के बाद अचानक तेज आंधी और तूफान चलने लगी. इसके साथ ही झमाझम बारिश भी होने लगी. करीब आधे घंटे तक मुसलाधार बारिश होती रही. शाम छह बजे बारिश थोड़ी धीमी हुई परंतु रिमझिम बारिश होती रही. बारिश का यह सिलसिला देर रात तक जारी रही. साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलती रही. इससे मौसम में पूरी ताजगी आ गयी. वहीं दूसरी ओर बारिश के साथ आयी आंधी-तूफान ने आंशिक रुप से थोड़ी-बहुत क्षति जरुर पहुंचायी. शहर के शिवाजी चैक के आगे शीतला मंदिर के पास एक पेड की डाली टूट कर गिर गयी थी. इसी प्रकार डोकानियां पेट्रोल पंप के पास भी पेड़ की एक टहनी आकर सीधे बिजली तार पर गिरी और बीच सड़क पर झूलती पायी गयी. इस वजह से यातायात में भी थोड़ी बहुत परेशानी होती दिखायी दी. बहरहाल, इस बारिश से पूरा वातावरण ही सुहाना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. लोगों ने मानसून के पहले इस बारिश का खूब आनंद लिया. भारत मौसम विज्ञान के जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 21 से 25 मई के दौरान एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमक सकती है. बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इस दौरान गर्मी से राहत की संभावना बन रही है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 25-26 सेंटीग्रेड रहने क संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें