जानकारी के अनुसार खैरा गांव के मो. अजीज (18) अपने दोस्त मोहम्मद उमर के साथ बाइक से कपड़ा सिलाने निकले थे. उसी दौरान बिशनपुर गांव के मो. सद्दाम (30), आजाद आलम और मो. जसीम (18) दूसरी बाइक से घर लौट रहे थे. तेज रफ्तार में दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई.
मौके पर ही हो गई दो की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीज और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई. उमर और आजाद को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी गई.
रात करीब 11 बजे, लोगों को घटनास्थल के पास एक चप्पल दिखी, जिससे तीसरे युवक की तलाश शुरू की गई. टॉर्च और मोबाइल लाइट की मदद से खोजबीन के दौरान 10 मीटर दूर स्थित नहर से मोहम्मद जसीम का शव बरामद हुआ. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
बुधवार सुबह तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के वक्त कोई भी युवक हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी जान नहीं बच सकी. यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाने की गंभीर चेतावनी है, जिसने तीन परिवारों को हमेशा के लिए मातम में डुबो दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार में गरीब बेटियों की शादी अब होगी आसान, 40 अरब की लागत से हर पंचायत में बनेगा ‘कन्या विवाह भवन’